सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया दूर से जितनी अच्छी लगती है, इसमें कई बार यहां रहने वाले लोग उतने खुश नहीं होते हैं। कहा गया है कि किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता। ये पंक्तियां अक्सर जिंदगी पर सटीक बैठती नजर आती हैं और देखने में आता है कि कई बार इंडस्ट्री से दुखद खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही हिला देने वाली खबर 2 अगस्त 2020 में भोजपुरी सिनेमा से आई थी, जब कई फिल्मों और सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री ने अनुपमा पाठक ने कथितौर पर आत्महत्या कर ली थी।
अनुपमा पाठक के अचानक निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था, बताया जाता है कि अनुपमा कैंसर से पीड़ित थीं और आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं। इसी बीच वह अपनी स्कूटी की वजह से परेशान चल रही थीं और मरने से एक दिन पहले अभिनेत्री फेसबुक पर लाइव भी आईं थीं। घटना स्थल पर एक चिट्ठी मिली थी जो कथित सुसाइड था, जिसके आधार पर ही आरोपियों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
बताया गया था कि अनुपमा पाठक की मौत के बाद जो चिट्ठी मिली थी उसमें इस बात का जिक्र किया या था कि एक्ट्रेस की स्कूटी धोखे से एक शख्स ले गया था और वापस मांगने पर आनाकानी करने लगा यहां तक कि उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया था। अपनी दिन-रात मेहनत करके कमाए गए पैसो से खरीदी गई स्कूटी का इस तरह से हाथ से निकल जाने की वजह से अनुपमा पाठक खासा परेशान थीं और उन्होंने मीरा रोड स्थित अपने किराये के कमरे पर कथित आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या को लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया गया था।
बिहार के पूर्णिया की रहने वाली अनुपमा पाठक ने मुंबई में काफी लंबे समय तक फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया था, इसके बावजूद आर्थिक तंगी या किसी और वजह से यूं अचानक किसी भी कलाकार का इस दुनिया से चले जाना काफी अखरता है और यह सोचने पर भी मजबूर कर देता है, कि कैसे एक इंसान कई आशाओं के साथ अपने सपने पूरे करने माया नगरी आता है। किसी को तो उसका मनचाहा जहां मिल जाता है, लेकिन कोई इस भीड़ में हमेशा के लिए गुम हो जाता है।
आशा खबर / शिखा यादव