Search
Close this search box.

प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य पर राजकीय महिला महाविद्यालय कठुआ में कार्यक्रम आयोजित

Share:

कार्यक्रम मेे भाग लेते विद्यार्थी एवं अन्य। 

राजकीय महिला महाविद्यालय कठुआ के हिंदी विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में प्रेम चंद जयंती के उपलक्ष्य पर प्रेम चंद के कथा साहित्य से गुजरते हुए विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान से हुई। तत्पश्चात डा मुकेश कुमारी प्रमुख हिन्दी विभाग ने वहां उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए प्रेम चंद के कथा साहित्य से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा संगीता नगारी ने की, उन्होने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीलम देवी जो किसान जीवन से जुड़ी हुई आत्मनिर्भर स्त्री हैं, को पुष्प माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा मुख्य वक्ता शिवनंदन का भी पुष्प माला तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य वक्ता शिवनंदन ने प्रेम चंद जी की जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उनके साहित्य को पढ़ने के लिए छात्राओं में समझ विकसित करने की बात की। साथ ही उन्होंने धारणा और अनुमान जैसे शब्दों पर भी उदाहरण सहित अपनी बात रखी। कार्यक्रम में कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्होंने प्रेम चंद जी पर अपने विचार प्रस्तुत किए, साथ ही छात्राओं ने अनेक चार्ट बनाकर प्रेम चंद के विचारों पर द्रष्टिपात करने का आग्रह किया।

वही मुख्य अतिथि नीलम देवी ने भी उन्हें महाविद्यालय द्वारा दिए गए सम्मान के लिए प्राचार्या को धन्यवाद दिया। अंत में प्राचार्या डा संगीता नगारी ने अपने अध्यक्षीय वाचन में प्रेमचंद संबंधी अपनी बात रखी। मुख्य वक्ता तथा मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए आयोजक द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम कराते रहने के लिए प्रेरित किया। नगारी ने छात्राओं को प्रेम चंद के कथा साहित्य से प्रेरणा ग्रहण करने को कहा साथ ही जिस प्रकार प्रेम चंद जमीन से जुड़े हुए कथाकार थे उन्हीं को आदर्श बनाते हुए सभी को उनके द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने को कहा।

अंत में डा मुकेश कुमारी प्रमुख हिन्दी विभाग ने वहां उपस्थित सभी लोगों का औपचारिक धन्यवाद किया। इस मौके पर डा रोहित कुमार, प्रो रितुराज, प्रो पंकज नंदन तथा वैष्णो देवी भी उपस्थित थे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news