रेस्टोरेंट में मारपीट की घटना में दुर्गाकुुंड चौकी इंचार्ज की ओर से हद दर्जे की लापरवाही बरती गईं। रेस्टोरेंट में पहले हुक्का बार का संचालन होता था, जिसके बारे में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज ने कोई सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी थी। चौकी के बीट पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है।
गुरुधाम चौराहा स्थित रेस्टोरेंट में हुक्का बार की मांग को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ मामले में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज पर गाज गिर गई। घटना में लापरवाही बरतने पर दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज विनायक सिंह को डीसीपी काशी जोन ने लाइन हाजिर कर दिया। डीसीपी आरएस गौतम ने रविवार को यह कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच भी बैठा दी है।
डीसीपी काशी ने सख्त निर्देश दिया है कि जोन में कहीं भी हुक्का बार या अन्य कृत्य कहीं पाए गए या शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उधर, मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में रेस्टोरेंट प्रबंधक राजू विश्वकर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
शनिवार की रात रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की मांग को लेकर यूपी कॉलेज के छात्रों ने मारपीट और तोड़फोड़ की थी। गुरुधाम चौराहे के पास रेस्टोरेंट में मारपीट की घटना में दुर्गाकुुंड चौकी इंचार्ज की ओर से हद दर्जे की लापरवाही बरती गईं। रेस्टोरेंट में पहले हुक्का बार का संचालन होता था, जिसके बारे में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज ने कोई सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी थी। चौकी के बीट पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है।
शहर के पॉश इलाके में चलता है हुक्का बार
हुक्का बार की आड़ में गांजा, शराब और बियर तक पिलाई जाती है। शनिवार की रात गुरुधाम चौराहे के पास रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालन की सूचना पर ही छात्र पहुंचे और फिर मारपीट, तोड़फोड़ की घटना हुई। पिछले तीन साल से यहां हुक्का-बार का संचालन हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस जानते हुए भी आंखें मूंदे रहती है।
लंका, भेलूपुर के अलावा चितईपुर थाना अंतर्गत हैदराबाद गेट के पास हुक्का बार का संचालन हो रहा है। विनायक प्लाजा में भी रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का-बार संचालित हो रहा है। महमूरगंज रोड मार्ग पर कामर्शियल बिल्डिंग के बेसमेंट, सिगरा, शिवपुर, पांडेयपुर और अर्दली बाजार में हुक्का पार्लर की भरमार है।
30 के क्वाइल का लेते हैं 500 रुपये
होगी सख्त कार्रवाई
अब तक हुक्का-बार को लेकर हुई कार्रवाई
पिछले साल मई माह में सिगरा थाना के महमूरगंज स्थित एक अपार्टमेंट के बगल में हुक्का बार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। मौके से सात युवक और पांच युवतियां पकड़ी गईं थी। हालांकि पुलिस ने संचालक पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई और जुर्माना वसूल छोड़ दिया था।
पिछले साल जून माह में ही सिगरा पुलिस ने फिर महमूरगंज स्थित कैफे में छापा मारा था, हालांकि इसमें कोई पकड़ा नहीं गया था। मगर, अंदर दुर्गंध हुक्का वाली ही थी। इसमें कैफे संचालक पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
28 सितंबर 2021 को शिवपुर थाना के मीरापुर बसही स्थित नवलपुर में अवैध हुक्का बार संचालक अजय गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने अभियान चलाया था।