Search
Close this search box.

हुक्का बार मारपीट मामले में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

Share:

up police demo

रेस्टोरेंट में मारपीट की घटना में दुर्गाकुुंड चौकी इंचार्ज की ओर से हद दर्जे की लापरवाही बरती गईं।  रेस्टोरेंट में पहले हुक्का बार का संचालन होता था, जिसके बारे में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज ने कोई सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी थी। चौकी के बीट पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है।

गुरुधाम चौराहा स्थित रेस्टोरेंट में हुक्का बार की मांग को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ मामले में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज पर गाज गिर गई। घटना में लापरवाही बरतने पर दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज विनायक सिंह को डीसीपी काशी जोन ने लाइन हाजिर कर दिया। डीसीपी आरएस गौतम ने रविवार को यह कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच भी बैठा दी है।

डीसीपी काशी ने सख्त निर्देश दिया है कि जोन में कहीं भी हुक्का बार या अन्य कृत्य कहीं पाए गए या शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उधर, मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में रेस्टोरेंट प्रबंधक राजू विश्वकर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

शनिवार की रात रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की मांग को लेकर यूपी कॉलेज के छात्रों ने मारपीट और तोड़फोड़ की थी। गुरुधाम चौराहे के पास रेस्टोरेंट में मारपीट की घटना में दुर्गाकुुंड चौकी इंचार्ज की ओर से हद दर्जे की लापरवाही बरती गईं।  रेस्टोरेंट में पहले हुक्का बार का संचालन होता था, जिसके बारे में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज ने कोई सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी थी। चौकी के बीट पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है।

 

शहर के पॉश इलाके में चलता है हुक्का बार

शहर में हुक्का बार का संचालन फिर से शुरू हो गया है। पुलिस के संरक्षण में सिगरा, भेलूपुर, लंका, लक्सा, कैंट, सारनाथ, चेतगंज और कोतवाली थाना में कई जगह हुक्का बार धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। यहां सुबह से रात तक लड़के और लड़कियां झूमते हुए दिख जाते हैं।

हुक्का बार की आड़ में गांजा, शराब और बियर तक पिलाई जाती है। शनिवार की रात गुरुधाम चौराहे के पास रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालन की सूचना पर ही छात्र पहुंचे और फिर मारपीट, तोड़फोड़ की घटना हुई। पिछले तीन साल से यहां हुक्का-बार का संचालन हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस जानते हुए भी आंखें मूंदे रहती है।

लंका, भेलूपुर के अलावा चितईपुर थाना अंतर्गत हैदराबाद गेट के पास हुक्का बार का संचालन हो रहा है। विनायक प्लाजा में भी रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का-बार संचालित हो रहा है। महमूरगंज रोड मार्ग पर कामर्शियल बिल्डिंग के बेसमेंट, सिगरा, शिवपुर, पांडेयपुर और अर्दली बाजार में हुक्का पार्लर की भरमार है।

30 के क्वाइल का लेते हैं 500 रुपये

हुक्का बार में कई तरह के फ्लेवर के क्वाइल होते हैं। एक क्वाइल का दाम 20 से 30 रुपये होता है। इसकी कीमत 250 से 500 तक ली जाती है। यहां शराब व बीयर और गांजा जैसे मादक पदार्थ तक परोसे जाते हैं। इसके अलावा डांस और म्यूजिक सिस्टम के साथ ही किराये पर कमरे दिए जाते हैं। हुक्का बार में पहुंचने वालों की संख्या में युवक और युवतियों की संख्या अधिक होती है।

होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कहा कि जिस क्षेत्र में भी हुक्का बार का संचालन पाया गया, उस क्षेत्र के चौकी इंचार्ज पर सबसे पहले कार्रवाई की जाएगी। थानेदार और बीट पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई तय है। काशी और वरुणा जोन के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अभियान चलाकर कार्रवाई करें।

अब तक हुक्का-बार को लेकर हुई कार्रवाई

पिछले साल 30 सितंबर को चेतगंत पुलिस ने तेलियाबाग-लोहामंडी मार्ग स्थित दो हुक्का बार में छापा मारा था। कमरे में धुएं का छल्ला उड़ाते हुए 14 किशोर पकड़े गए थे। इसके साथ ही दो संचालक समेत चार गिरफ्तार किए गए थे और आठ हुक्का बरामद किया गया था।

पिछले साल मई माह में सिगरा थाना के महमूरगंज स्थित एक अपार्टमेंट के बगल में हुक्का बार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। मौके से सात युवक और पांच युवतियां पकड़ी गईं थी। हालांकि पुलिस ने संचालक पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई और जुर्माना वसूल छोड़ दिया था।

पिछले साल जून माह में ही सिगरा पुलिस ने फिर महमूरगंज स्थित कैफे में छापा मारा था, हालांकि इसमें कोई पकड़ा नहीं गया था। मगर, अंदर दुर्गंध हुक्का वाली ही थी। इसमें कैफे संचालक पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

हुक्का बार में गोली मारकर हुई थी हत्या
28 सितंबर 2021 को शिवपुर थाना के मीरापुर बसही स्थित नवलपुर में अवैध हुक्का बार संचालक अजय गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने अभियान चलाया था।
आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news