स्वामी अड़गड़ानंद के सक्तेशगढ़ आश्रम में गोलीकांड मामले में एडीएम और एएसपी की टीम लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान जीवन बाबा पर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
स्वामी अड़गड़ानंद के सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में गोलीकांड मामले की जांच कर रही एडीएम और एएसपी की टीम ने रविवार को वहां के लोगों का सत्यापन किया। साथ ही, उन लोगों से पूछताछ की, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी और जौनपुर रवाना हुई टीम से भी अधिकारियों ने बात कर जानकारी ली।
स्वामी अड़गड़ानंद के सक्तेशगढ़ आश्रम में बृहस्पतिवार को सुबह आशीष बाबा को गोली मारकर जीवन बाबा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जीवन बाबा पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने के साथ जेल से फरार होने का आरोप था।
जीवन बाबा ने जनवरी माह में कुछ लोगों पर खौलता तेल फेंक दिया था। इसके बाद उसे आश्रम से निकाल दिया गया था। मामले की जांच के लिए डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने एडीएम शिव प्रताप शुक्ला और एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। टीम ने शनिवार को आश्रम जाकर स्वामी अड़गड़ानंद से बात करने के साथ वहां रहने वाले साधुओं से पूछताछ की थी।
जीवन बाबा और घायल आशीष बाबा के घर दो टीमों को रवाना किया था। रविवार को जांच टीम के अधिकारियों ने दोनों टीमों से जानकारी ली। साथ ही कुछ अन्य इनपुट पता करके आने का निर्देश दिया। जांच टीम के अधिकारियों को आश्रम से जुड़े कुछ लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली थी।
रविवार को कछवां के बरैनी आश्रम से जुड़े एक व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की। एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आश्रम में गोली चलने की घटना की जांच की जा रही है। जिनका आपराधिक इतिहास होने का पता चला है, उनके पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा में तैनात रही टीम
स्वामी अड़गड़ानंद के परमहंस आश्रम में गोलीकांड के बाद पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने रविवार को आश्रम जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया।
आशा खबर / शिखा यादव