यूपी में सोमवार सुबह सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। कानपुर व लखनऊ के पुलिस कमिश्नर हटाए गए हैं। उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है।
यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश शासन ने सात आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। राजधानी लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए हैं।
कानपुर और लखनऊ से पुलिस कमिश्नर हटाकर योगी सरकार ने दोनों पुलिस कमिश्नरों को प्रतीक्षारत किया है। वहीं, एडीजी अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदंड को कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद पर तैनाती दी गई है।
इनके अलावा डीजी होमगार्ड्स रहे विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजी सीबीसीआईडी रहे गोपाल लाल मीणा को डीजी कोऑपरेटिव सेल का चार्ज दिया गया है। डीजी लॉजिस्टक रहे विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड्स के साथ ही डीजी लॉजिस्टक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आशा खबर / शिखा यादव