रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी सेना के शीर्ष जनरल मार्क मिले और रूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव के बीच टेलीफोन पर वार्ता हुई है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा चिंताओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ है।
यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मिले के प्रवक्ता ने बताया कि सैन्य नेताओं ने सुरक्षा संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा की और संचार की लाइनें खुली रखने पर सहमति व्यक्त की है। इसके साथ ही पहले की तरह बातचीत का विशिष्ट विवरण निजी रखने पर सहमति बनी।
पिछले हफ्ते अमेरिकी रक्षा सचिव लायड आस्टिन ने अपने रूसी समकक्ष के साथ बात की थी। दोनों ही शीर्ष अधिकारियों में यह बातचीत रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद पहली बार हुई थी।
दूसरी ओर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने युद्ध को लेकर चेताया है। उन्होंने मोल्दोवा के राष्ट्रपति की मेजबानी करते हुए इस बात पर चिंता जताई कि यह युद्ध यूक्रेन के पड़ोसी देशों तक फैल सकता है। मैक्रों ने गुरुवार को कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को लेकर फ्रांस विशेष रूप से सतर्क है।