अभिनेत्री सुरवीन चावला ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। ‘अग्ली’, ‘हेट स्टोरी 2’, ‘पार्च्ड’ जैसी फिल्मों में इन्होंने शानदार काम किया है। सुरवीन को मुख्य रूप से बोल्ड किरदार अदा करने के लिए जाना जाता है। इन्होंने अपना एक्टिंग का सफर छोटे पर्दे से शुरू किया था। टीवी पर अच्छी पहचान बनाने के बाद सुरवीन ने बड़े पर्दे का रुख किया। सुरवीन ओटीटी पर भी धाक जमा चुकी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ सुरवीन नृत्य में भी निपुण हैं। वह एक ट्रेंड डांसर हैं। आज सुरवीन चावला का बर्थडे है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
एक्टिंग में करियर की नहीं थी प्लानिंग
सुरवीन चावला का जन्म 1 अगस्त 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। सुरवीन की गिनती आज सफल सितारों में होती है। अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और डांसिंग कौशल से अलग पहचान स्थापित करने वाली सुरवीन एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थीं। जी हां, यह बात किसी को भी हैरान कर सकती है, लेकिन यह सच है कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में करियर बनाने की सुरवीन की कोई प्लानिंग नहीं थी। जब वह छोटी थीं, तो हमेशा ऐसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थीं, जिसके जरिए लोगों की मदद की जा सके। थोड़ी बड़ी हुईं तो उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा। मगर, 19 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया और टीवी शो में नजर आईं। इसके बाद हमेशा के लिए इनकी जिंदगी बदल गई।
नहीं करना पड़ा संघर्ष
अक्सर एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मायानगरी आने वाले युवाओं को लंबा संघर्ष करना पड़ता है, इसके बाद कोई रोल उनके हाथ लगता है। मगर, इस मामले में सुरवीन की किस्मत काफी अच्छी रही। उनका संघर्ष चार दिन का भी नहीं रहा। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए सुरवीन जब मुंबई आईं तो किस्मत ने उनका पूरा साथ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरवीन को मुंबई आने के बाद चौथे दिन ही टीवी शो में रोल मिल गया। बता दें कि सुरवीन ने चर्चित टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से एक्टिंग शुरू की थी। इसमें वह चारू के किरदार में नजर आईं। इसके बाद ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी सुरवीन नजर आईं। सुरवीन बतौर लीड एक्ट्रेस सोनी इंटरनेशनल चैनल के फैमिली शो ‘काजल’ में दिखाई दी थीं। इसके अलावा वह ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार’ नाम का कॉमेडी शो भी होस्ट कर चुकी हैं। सुरवीन डांसिंग रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ में अपनी डांसिंग प्रतिभा से रूबरू करा चुकी हैं।
फिल्मों और वेबसीरीज से भी बनाई है पहचान
टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद सुरवीन ने बॉलीवुड में कदम बढ़ाए। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा वह कन्नड़, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं। उन्होंने 2011 में ‘धरती’ नाम की फिल्म से पंजाबी सिनेमा में एंट्री ली थी। वहीं, ‘हेट स्टोरी 2’ इनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। ओटीटी की बात करें तो सुरवीन को ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘हक से’ में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह ‘सेक्रेड गेम्स’ में भी नजर आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरवीन चावला तीन बार बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। एक मीडिया बातचीत के दौरान खुद सुरवीन ने भी इसका जिक्र किया था।
दो साल तक छिपाई शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुरवीन चावला ने अक्षय ठक्कर से शादी की है। दोनों ने वर्ष 2015 में इटली में विवाह किया। दिलचस्प बात यह है कि इन्होंने करीब दो साल तक अपनी शादी छिपा कर रखी। इसके बाद वर्ष 2017 में सोशल मीडिया के जरिए इन्होंने फैंस को अपनी शादी के बारे में बताया। बता दें कि सुरवीन ने ट्विटर पर अपनी शादी का एलान किया था। दोनों के एक बेटी है।
आशा खबर / शिखा यादव