Search
Close this search box.

जब शूट से घर आकर रोने लगती थीं मृणाल ठाकुर, फिर ऐसे तय किया टीवी से बॉलीवुड तक का सफर

Share:

मृणाल ठाकुर

फिल्म जर्सी से सबकी नजरों में आईं मृणाल ठाकुर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा हैं। अपने दमदार अभिनय और काबिलियत के बल पर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली मृणाल 1 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक में नाम कमाने वाली मृणाल के लिए ये सफर आसान नहीं था, लेकिन वह लगातार अपने काम पर फोकस करती रहीं और सिनेमा की दुनिया में खुद को स्थापित किया। तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में कुछ खास तथ्य।

मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। मृणाल ने मुंबई के किशनचिंद चेल्लाराम कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की है। बात करें फैमिली की तो बताया जाता है कि इनके पिता उदय सिंह बी ठाकुर एक बैंक कर्मचारी हैं, इसके अलावा एक्ट्रेस के दो भाई बहन भी हैं।

मृणाल ठाकुर

ऐसे हुई करियर की शुरुआत
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने साल 2012 में पहले सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया लेकिन सीरियल कुमकमु भाग्य में बुलबुल के किरदार से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई। इस सीरियल के बाद से वह  बुलबुल के नाम से घर घर पहचानी गईं। छोटे पर्दे पर सीरियल में काम करने के साथ ही मृणाल ने मराठी सीरियल्स में भी काम किया इसके अलावा साल 2016 में एक्ट्रेस ने शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ नच बलिए में भी हिस्सा लिया।

मृणाल ठाकुर

मुश्किलों भरा रहा अभिनय की दुनिया का सफर

हर नए स्ट्रगलिंग कलाकार की तरह मृणाल का सफर भी बॉलीवुड में आसान नहीं था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया था कि शुरुआत में जब वह न्यू कमर थीं, तो उनके साथ अलग तरीके से बर्ताव किया जाता था, जिसके बाद कई बार वह घर लौटकर रोने लगती थीं, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि आज से 10 साल बाद की जिंदगी देखो लोग तुमसे इंस्पायर होंगे, तुम्हें देखेंगे और कहेंगे कि अगर ये कर सकती है तो मैं भी कर सकती हूं। इस तरह से मृणाल आगे बढ़ती गईं।
मृणाल ठाकुर
इस फिल्म से की इंटरनेशनल लेवल पर शुरूआत
मृणाल ठाकुर के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब साल 2018 में उन्होंने इंडो अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ साइन की। इस फिल्म से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर शुरूआत की। फिल्म लव सोनिया में मृणाल ने एक ऐसी लड़की का किरदार अदा किया था जो अपनी बहन की तलाश में शहर आती है और वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती है। फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग को सभी की सराहना मिली थी।
मृणाल ठाकुर
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने साल 2019 में सुपर 30 और बाटला हाउस में काम किया। इसके बाद वह साल 2020 में घोस्ट स्टोरी में नजर आईं। वही साल 2021 में उनकी फिल्म तूफान आई और फिर शाहिद कपूर संग फिल्म जर्सी में मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो लेकिन मृणाल ने अपनी दमदार अदाकारी से फैंस के साथ समीक्षकों की भी सराहना प्राप्त की और आज उनकी गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है।
मृणाल ठाकुर, सलमान दलकीर, फिल्म सीता रामम
सीता रामम में नजर आएंगी मृणाल
बात करें वर्क फ्रंट की तो बॉलीवुड के बाद अब मृणाल ठाकुर साउथ सिनेमा में भी छाने को तैयार हैं। वह फिल्म ‘सीता रामम’ में अभिनेता दलकीर सलमान के अपोजिट नजर आने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक उनकी यह फिल्म 5 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news