Search
Close this search box.

घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ युवक का शव, घटना के बाद परिवार में कोहराम

Share:

अपराध

जमानिया कोतवाली क्षेत्र के खिजिरपुर गांव में रविवार की सुबह गला रेतकर एक युवक हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही छह लोगों को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है। ग्रामीण सुबह सड़क पर टहल रहे थे। उनकी नजर सड़क किनारे लहूलुहान पड़े युवक के शव पर पड़ी। शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े और मृतक की पहचान अफसर अली खान उर्फ टीपू (22) के रूप में की।

ग्रामीणों की सूचना पर परिवार के लोग भी रोते- बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। मृतक युवक टीपू के भाई अजगर अली खान ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे। रात में मां ने देखा कि टीपू अपने बिस्तर पर नहीं है। इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों की हुई तो उसकी तलाश करने में लग गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। भोर के समय गांव का ही एक व्यक्ति ने घर पर आकर बताया कि टीपू का शव रास्ते में पड़ा है। मृतक टीपू सात भाइयों में तीसरे नंबर पर था। पिता कादिर बैग बनाने का कार्य करते हैं। परिजनों के रोने- बिलखने से गांव के लोगों की भीड़ दरवाजे पर लग गई। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन करने में जुटी हुई है। एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हत्या का जल्द ही पर्दाफाश हो गया। इसके लिए तीन टीमों को लगाया गया है।

घर से मात्र 50 मीटर पर मिला युवक का शव
मृतक अफसर अली खान उर्फ टीपू का शव घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ। ऐसे में घटना को लेकर कई तरह के प्रश्न लोगों के मन में जहां उठ रहे हैं। वहीं चर्चा भी बना हुआ है कि आखिरकार युवक की किसी क्या दुश्मनी रही होगी, जिससे हत्यारों ने इतनी निर्ममता के साथ उसकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस की छानबीन में ही हत्याकांड का खुलासा हो पाएगा।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news