Search
Close this search box.

राजस्थान में अलग-अलग हादसों में डूबने से सात बच्चों की मौत

Share:

राजस्थान में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र नौ से 14 साल के बीच है। पहली घटना श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां एक खेत में बनी डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। दूसरी घटना में भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में दो सगे भाइयों की खारी नदी में डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के रामसिंहपुरा थाना क्षेत्र के उदासर में रविवार को खेत में बनी पानी की डिग्गी में पांच बच्चे डूब गए। पांचों को डिग्गी से निकालकर रामसिंहपुर स्थित पीएचसी पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सवेरे करीब आठ बच्चे खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने के लिए गए थे। जहां एक बच्चा गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा। अन्य बच्चे उसे बचाने के लिए डिग्गी में उतर गए। इस तरह पांच बच्चे डिग्गी में उतर गए और सभी डूबने लगे। बाहर रह गए तीन बच्चों ने शोर मचाया तो पास ही खेत में काम कर रहे लोग मौके पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

डीएसपी जयदेव सिहाग ने बताया कि मृतकों में दो सगे भाइयों सहित परिवार के तीन अन्य बच्चे शामिल हैं। इनमें दो बालक और तीन बालिकाएं हैं। अन्य सभी बच्चे आपस में चचेरे, ममेरे भाई-बहन हैं। डूबने से निशा (13), भावना (10), अंकित (10), अंशु (9) और राधे (11) की मौत हुई है।

एक अन्य हादसा भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ, जहां रविवार को खारी नदी में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों के सहयोग से शवों को बाहर निकलवाया। आसींद थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा ने बताया कि कस्बे के नेगडिया रोड निवासी जाबिर हुसैन बेग के दो बेटे रिहान 11 वर्ष और जिशान 14 वर्ष खारी नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। उनके साथ स्नान कर रहे दोस्तों ने इस बात की सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों को दी। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाल दिया है। जाबिर हुसैन के तीन बेटे थे जिसमें से सबसे बड़ा बेटा रविवार की छुट्टी होने से अपने ननिहाल गया हुआ था। वहीं मृतक रिहान और जिशान अपने घर पर ही रुके थे। मृतक रिहान सातवीं कक्षा और जीशान आठवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। रविवार को स्कूल की छुट्टी थी। इसके चलते वह लोग अपनी मां के साथ खारी नदी में पशु चराने के लिए निकले थे। मां नदी के दूसरी तरफ पशुओं को चरा रही थी। वहीं दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ नदी में खेलने के लिए निकल गए थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news