Search
Close this search box.

UP Lekhpal पेपर लीक मामला: नकलचियों पर STF का छापा, 27 आरोपी गिरफ्तार

Share:

UP लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी और गोंडा में छापेमारी की है.

UP Lekhpal पेपर लीक मामला: नकलचियों पर STF का छापा, 27 आरोपी गिरफ्तार

यूपी लेखपाल भर्ती मेन्स परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है. लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी की ओर से योगी सरकार को घेरते हुए पेपर लीक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वहीं, यूपी एसटीएफ की टीम ने नकलचियों पर छापा मारा है और 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. UP लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक की घटना के बाद प्रयागराज, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, गोंडा में छापेमारी हुई है.

राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने का आरोप लगा है. वहीं, अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा भंग करने वाले सॉल्वरों, गैंग लीडरों और अभ्यर्थियों सहित कुल 27 व्यक्तियों को यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

Up Paper Leak

UP Lekhpal पेपर में गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. कोतवालपुरा बांसफाटक थाना चौक वाराणसी से दिलीप गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को कान मेंलगे डिवाइस के साथ पकड़ा गया.
  2. परीक्षा केन्द्र इश्वर प्रेम विद्या मन्दिर नैनी, प्रयागराज से अभ्यर्थी दिनेश कुमार साहू पुत्र जीत लाल निवासी लेबर कालोनी, नैनी, प्रयागराज को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया.
  3. कानपुर से अभ्यर्थी करण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी 2/10 मोहल्ला कल्याणपुर थाना मऊआइमा प्रयागराज को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया.
  4. लखनऊ से अभ्यर्थी रूपेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी रामजानकी नगर, थाना चिरूवाताल, गोरखपुर के स्थान पर सॉल्वर राजू कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी सैदाबाजार, थाना कदम कुआ, पटना को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया.
  5. लखनऊ से अभ्यर्थी अमित यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी सिंहासनपुर, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर के स्थान पर सॉल्वर संजय कुमार यादव पुत्र बल्देव यादव निवासी संदरपुर थाना बहादुर जनपद पटना (बिहार) को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
  6. संदीप कुमार पुत्र सोनपाल जिसवारा पट्टी छपरौली बागपत और उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर मोहित पुत्र सूबे सिंह पट्टी कल्याणपुर सोनीपत, स्वरूपीदेवी मेमोरियल इंटर कॉलेज मझोला मोरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है.
  7. मुरादाबाद से अभ्यर्थी आर्यन पुत्र दिलबाग निवासी रठौरा, थाना छपरौली बागपत के स्थान पर सॉल्वर रविन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गोहना, सोनीपत को गिरफ्तार किया गया.
  8. चेतगंज वाराणसी से अभ्यर्थी कृष्णा यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी जय नगर थाना बासडीह जनपद बलिया के स्थान पर साल्वर राज नाराययण यादव पुत्र स्व सूर्यनाथ यादव निवासी ग्राम कमसीपुर थाना रसड़ा बलिया को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया.

यूपी पुलिस कर रही है पूछताछ

गिरफ्तार गैंग लीडर एवं सहयोगियों, अभ्यर्थियों एवं सॉल्वरों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में सूचना एकत्र की जा रही है. एग्जाम सेंटर्स पर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रखी गई थी. इसके साथ ही मोबाइल और अन्य सामान को भी ले जाने की रोक थी.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news