पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गुरुवार को जोरहाट कछारी मैदान में एक विशाल समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में औपचारिक रूप से असम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पांच लाख लाभार्थियों को आवास का आवंटन और पूंजी का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंचायत, ग्रामीण विकास और जन स्वास्थ्य तकनीकी मंत्री रंजीत दास, सांसद तपन गोगोई, जोरहाट के विधायक हितेंद्र नाथ गोस्वामी सहित पंचायत और ग्रामीण विकास विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जोरहाट जिला में 12 हजार हिताधिकारियों द्वारा मकानों का निर्माण किया गया है। पूरे असम में पांच लाख 10 हजार मकानों के निर्माण के लिए एक लाख 30 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। इसके लिए पहली किस्त 32 हजार 500 रुपये, दूसरी किस्त 48 हजार 750 रुपये तथा तृतीय किस्त 48 हजार 750 रुपये प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा हिताधिकारियों को एमजी एनरेगा के अधीन 95 दिनों की दैनिक मजदूरी के रूप में 229 रुपये कुल 21 हजार 755 रुपये भी प्रदान किए जाएंगे।