Search
Close this search box.

श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने शनिवार को यहां कहा कि राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों के हितों की रक्षा के लिए सतत रूप से कार्यरत है। वैसे आवेदक, जिन्हें विदेश में रोजगार के अवसर प्राप्त हो गया है, उनके प्रस्थान से पूर्व उन्मुखीकरण प्रशिक्षण (पीडीओटी) प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गन्तव्य देश के प्रचलित व्यवहार, प्रवासन नियम इत्यादि की समुचित जानकारी दी जाती है। मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन में अब तक 1680 लोगों को यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्तमान में पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा गया के नियोजनालयों में यह प्रशिक्षण प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है। जिला नियोजनालय, बेतिया में भी यह सुविधा शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। इसके अतिरिक्त राज्य के 18 अन्य जिलों- सिवान, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, भागलपुर, बांका, रोहतास, मुंगेर, बक्सर, नालंदा, किशनगंज, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, मोतिहारी, बेगुसराय, नवादा तथा भभुआ (कैमूर) में यह प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिए अनुमति के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से अनुरोध किया गया है। मंत्री ने कहा कि इसी क्रम में रोजगार के लिए विदेश जाने के इच्छुक नागरिकों को समुचित सहायता प्रदान करने के लिए सभी जिला नियोजनालयों को प्रवासन संसाधन केंद्र (Migration Resource Centre) के रूप में चिन्हित किया गया है। इस केन्द्र पर विदेश में रोजगार के लिए आवश्यक दस्तावेजों, प्रक्रिया, नियम इत्यादि की समुचित जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रिक्रुटिंग एजेंट का लाइसेंस प्रदान किया गया है। फलतः निकट भविष्य में विदेश जाने के इच्छुक आवेदकों को समुद्रपार नियोजन ब्यूरो द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार के लिए विदेश जाने के इच्छुक आवेदक अपना निबंधन संबंधित जिले के नियोजनालय में करा सकते हैं। निकट भविष्य में रिक्ति आने पर उन्हें सूचित किये जाने का प्रावधान है।

Share:

घायल टैंकर चालक

गोली लगने से घायल चालक का चल रहा इलाज

जिले के केसरिया थाना पुलिस ने गोपालगंज से लूटी गई टैंकर को बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार यूपी के खलीलाबाद से राईस ब्रांड लेकर चकिया के लिए चली टैंकर को गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित आदर्श राज लाईन होटल के समीप अपराधियो ने चालक को गोली मार कर लूट लिया था।गोली मारने के बाद अपराधियो ने चालक को बंधक भी बना लिये थे और टैंकर को लेकर भाग रहे थे।इसी दौरान केसरिया थाना क्षेत्र मे एक लाईन होटल के समीप लोगो को देख चालक और खलासी ने शोर मचाना शुरू कर दिया।जिसके बाद अपराधी पकडे जाने के भय से टैंकर छोड़ कर फरार हो गये।

केसरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष गौरी कुमारी ने बताया कि अपराधी लूटे गए टैंकर के साथ चालक से लूटे गए रूपये एक पिस्टल मैंगजीन दो कारतूस व सेलफोन छोड़कर भाग खड़े हुए।उन्होने बताया कि टैंकर चालक विक्रम सिंह जो कानपुर का रहने वाला है उसके कंधे मे गोली लगने से बुरी तरह घायल है।उसे इलाज के मोतिहारी भेज दिया गया है।अपराधियो के छानबीन के लिए आवश्यक कारवाई की जा रही है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news