Search
Close this search box.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय तीज धमाका एग्जीबिशन का हुआ आगाज

Share:

खरीदारी करती महिलाएं

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा के द्वारा शनिवार को दो दिवसीय तीज धमाका एग्जीबिशन का आयोजन गुड़हट्टा चौक के समीप एक होटल किया गया।

मेले का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व उपमेयर प्रीति शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस तीज धमाका एग्जीबिशन मेले में खाने, पीने के सामान के अलावा घर की सभी जरूरी सामान के स्टॉल सहित फैंसी ड्रेस, भगवान जी के वस्त्र और विभिन्न प्रकार की फैंसी राखियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।

यहां मनोरंजन के लिए सेल्फी प्वाइंट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। संस्था की अध्यक्षा सुनीता सर्राफ ने लोगों से अपील किया है कि इस एग्जीबिशन मेला में महिलाओं ने मेहनत करके अपने हाथों से बनाए सामानों का स्टॉल लगाया है। आप सभी ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें और इन महिलाओं का मनोबल बढ़ाएं और इस तीज धमाका एग्जीबिशन का आनंद लें।

उल्लेखनीय है कि हरियाली तीज सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व मां पार्वती और महादेव के पुनर्मिलन की निशानी है। इस दो दिवसीय तीज धमाका एग्जीबिशन में कन्वेनर के रूप में निशा सर्राफ, अरुणा सिंघानिया, जूही केजरीवाल, ज्योति खेतान, संध्या महेशका, बबीता गुप्ता, अनीता जैन, मीरा कोटरीवाल, प्रेसिडेंट सरिता सर्राफ, सेक्रेटरी मीनू सलारपुरिया, ट्रेजरर रैना गोयनका के अलावा शहर के गणमान्य शिक्षाविद, समाजसेवी, चिकित्सक और व्यावसाई भी मौजूद थे। इस आयोजन में लगाए गए स्टॉल पर लोगों ने जमकर खरीदारी की और इस मेले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news