भाजपा की जिला उपाध्यक्ष एवं सीवान नगर परिषद की पूर्व सभापति अनुराधा गुप्ता ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर के कहा कि कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए एक दलित व आदिवासी महिला का चुने जाना विपक्षियों को हजम नही हो रहा है । कभी बिहार में राजद के राजकुमार महामहिम राष्ट्रपति जी को मूर्ति कहते है तो दूसरी ओर दिल्ली में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी उन्हें राष्ट्रपत्नी कह कर अपमानित करते है।
भाजपा नेत्री ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी का राष्ट्रपति के संबंध में विवादित बयान देना और उसके बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा अपने पार्टी के नेता का बचाव करना, कांग्रेस का महिला , दलित तथा आदिवासी विरोधी चेहरा देश के सामने उजागर हो गया है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी का संवैधानिक पद पर रहते हुए राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के बारे में अभद्र टिप्पणी करना देश तथा संविधान दोनों का घोर अपमान है ।
आशा खबर / शिखा यादव