ढ़ाणी सांचला के स्कूल को अपग्रेड करके विद्यार्थियों को राहत दे सरकार
आम आदमी पार्टी महिला विंग की पश्चिमी जोन संयोजक वीना कतीरा ने राज्य सरकार से मांग की है कि ढ़ाणी सांचला के स्कूल को अपग्रेड करके छात्राओं को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि इस मांग पर छात्राओं का आमरण अनशन पर बैठना सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान को धत्ता बता रहा है। वे शनिवार को सांचला में स्कूल अपग्रेड करवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठी छात्राओं से मिलकर वापिस आने के बाद शनिवार को हिसार में बातचीत कर रही थी।
आप नेत्री के अनुसार छात्राओं व ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव के स्कूल को अपग्रेड करवाने की मांग पर वे पिछले काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। मांग के समर्थन में छात्राएं आमरण अनशन पर बैठी है लेकिन सरकार या प्रशासन का कोई प्रतिनिधि उनसे बातचीत करने नहीं पहुंचा। वीना कतीरा ने सरकार व प्रशासन की असंवेदनशीलता की निंदा की और कहा कि सरकार के दावे धरातल से कोसों दूर है। यदि कोई विद्यार्थी पढ़ने के लिए सुविधाएं मांगता है तो उसे पूरा करना सरकार का काम है लेकिन उनकी बात भी नहीं सुनी जा रही, जो निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि छात्राओं का आमरण अनशन पर बैठकर संघर्ष करना व्यर्थ नहीं जाएगा। वे इस मामले से महिला प्रदेश अध्यक्ष अनु कादियान, हरियाणा प्रभारी एवं सांसद सुशील गुप्ता व अन्य वरिष्ठ नेताओं को अवगत करवाएंगी ताकि उनकी आवाज और बुलंद तरीके से उठाई जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को शिक्षा के मामले में दिल्ली मॉडल लागू करना चाहिए ताकि किसी विद्यार्थी को परेशानी न हो। इस अवसर पर उनके साथ प्रीति, अमृता, मोनिका, गीतांजलि के अलावा सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
आशा खबर / शिखा यादव