Search
Close this search box.

भारी बरसात में प्रदर्शन करके मंत्री गुप्ता के आवास के समक्ष बैठ गए रेहड़ी वाले

Share:

मंत्री कमल गुप्ता के आवास के समक्ष बरसात में बैठकर नारेबाजी करते हुए व ज्ञापन सौंपते मनोज राठी व रेहड़ी वाले।

नई जगह मिलने तक रेहड़ी वालों को पुरानी जगह पर काम करने दिया जाए

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज राठी ने शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता व नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि वे गरीब रेहड़ी वालों के पेट पर लात मारना बंद करें। जब तक उन्हें स्थाई जगह न दी जाए, तब तक उन्हें पुरानी जगहों पर काम करने दिया जाए। उन्होंने रेहड़ी वालों के साथ बारिश में भीगते हुए मंत्री डा. कमल गुप्ता के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया और कहा कि रेहड़ी वालों की समस्या देख भगवान भी रो पड़े हैं लेकिन इन नेताओं के एक आंसू तक नहीं आता।

शनिवार को बस अड्डा से मनोज राठी के नेतृत्व में रेहड़ी वाले प्रदर्शन करते हुए डा. कमल गुप्ता के आवास तक पहुंचे और नारेबाजी करते हुए वहीं पर बैठ गए। लगातार चली बरसात में सभी भीगते रहे, नारेबाजी करते रहे और रोजी-रोटी कमाने का अधिकार मांगते रहे। मनोज राठी ने कहा कि शहरी निकाय मंत्री, मेयर व निगम के अधिकारी गरीब रेहड़ी वालों को अवैध कब्जों के नाम पर खदेड़ देते हैं लेकिन जहां से उन्हें मोटा पैसा मिलता है, उस तरफ वे मुंह भी नहीं करते।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या डा. कमल गुप्ता पूरे शहरवासियों के विधायक या मंत्री है या कुछ विशेष लोगों के हैं। यदि किसी आम गरीब आदमी के घर चोरी हो जाए तो मंत्री कभी वहां नहीं जाते लेकिन जब डाक्टर के घर चोरी हुई तो मंत्री न केवल उसकी खबर लेने गए बल्कि 24 घंटे में चोरी भी बरामद करवा दी। उन्होंने कहा कि मंत्री व पुलिस को ऐसी तत्परता हर मामले में दिखानी चाहिए ताकि जनता को संतुष्टि हो। काफी देर बार नारेबाजी के बाद मंत्री डा. कमल गुप्ता के आवास से उनका प्रतिनिधि आया और उन्हें मंत्री के आदेशों का हवाला देते हुए ज्ञापन देने की बात कही।

 आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news