भारत ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और फिजी को दी थी शिकस्त
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने लगातार तीन जीत के साथ राष्ट्रमंडल खेल 2022 (सीडब्ल्यूजी) के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के अपने तीसरे मैच में गुयाना को 3-0 से हराकर लगातार तीसरा ग्रुप मैच जीता।
गुयाना के खिलाफ दिन के पहले मैच में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी ने युगल मुकाबले में गुयाना की नताली कमिंग्स और चेल्सी एहिल को 11-5, 11-7, 11-7 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद मनिका बत्रा ने थुरिया थॉमस पर 11-1, 11-3, 11-3 से हराकर भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी।
तीसरे मुकाबले में रीथ ऋषि ने गुयाना की चेल्सी एहिल को 11-7, 14-12, 13-11 से हराकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी। इसी के साथ भारतीय महिला टीम लगातार तीन जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और फिजी पर जीत दर्ज की थी।
आशा खबर / शिखा यादव