रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस में 01 से 31 अगस्त तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस में 01 से 31 अगस्त तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 14865 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में वाराणसी स्टेशन से 02 अगस्त से 01 सितम्बर तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे।
इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर स्टेशन से 01 से 31 अगस्त तक और वाराणसी स्टेशन से 02 अगस्त से 01 सितम्बर तक दो-दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में 01 से 31 अगस्त तक जोधपुर स्टेशन से और वाराणसी स्टेशन से 02 अगस्त से 01 सितम्बर तक दो-दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
आशा खबर / शिखा यादव
