Search
Close this search box.

ओट्स अप्पे रेसिपी

Share:

ओट्स अप्पे

ओट्स अप्पे रेसिपी: अप्पे एक सदाबहार दक्षिण भारतीय नाश्ता है जिसे पारंपरिक रूप से चावल और उड़द के घोल से बनाया जाता है. यह ओट्स और अप्पे रेसिपी फाइबर से भरपूर है और स्वस्थ नाश्ते के लिए एक परफेक्ट विकल्प है.

  • कुल समय25 मिनट
  • तैयारी का समय10 मिनट
  • पकने का समय15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

Oats Appe Recipe - Easy, Quick, Healthy Breakfast | Paniyaram | Appan -  YouTube

ओट्स अप्पे की सामग्री

  • 1/2 कप ओट्स
  • 1/2 कप उड़द दाल
  • 1 प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 गाजर, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • एक चुटकी काली मिर्च
  • स्वादानुसार नमक

Corn appe recipe by Abhilasha Gupta in Hindi at BetterButter

Sooji Appe Easy Recipe in Hindi It is Healthy and tasty option for evening  snack and morning breakfast as well - Sooji Appe Recipe: सुबह का नाश्ता हो  या शाम की चाय,

ओट्स अप्पे बनाने की वि​धि

1.

भीगी हुई उड़द की दाल लें और इसे चिकना होने तक पीस लें.
2.

इसमें ओट्स का पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च मिलाएं.
3.

इसे मिक्स करें और कटा हुआ प्याज, गाजर और शिमला मिर्च डालें. इसे अच्छी तरह मिला लें.
4.

इसबच्चों को करना हैं खुश तो बनाये ये इंस्टेंट अप्पे Children want to be happy  then make this instant appe - News Nationके बाद अप्पा मेकर लें और उसे ग्रीस कर लें.
5.

इस घोल को एक चम्मच घी लगी कढ़ाई में डालिये और पकने दीजिये.
6.

फिर पलट कर दूसरी तरफ से भी पका लें. ब्राउन और क्रिस्पी होने पर इसे निकाल कर सर्व करें!

Key Ingredients: ओट्स , उड़द दाल, प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, नमक

नाश्ते में बनाएं इंस्टंट अप्पे, जाने रेसिपी | Make instant appe for  breakfast, know the recipe

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news