PPSC Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और लोक सेवा आयोग स्तर के पदों पर चयनित होने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती राज्य सरकार के वित्त विभाग के अंतर्गत जारी की गई है और इसके लिए आवेदन ऑनलाइन रूप में आमंत्रित किए जाएंगे। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती का पूरा विवरण…
PPSC Recruitment 2022: इतने पदों पर है भर्ती
पंजाब लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 75 निर्धारित की गई है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन-पेपर मोड में दो घंटो के लिए होगी। चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के वित्त विभाग के अंतर्गत जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
PPSC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
जूनियर ऑडिटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम (प्रथम श्रेणी) या एम.कॉम (द्वितीय श्रेणी) की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन जारी है और आवेदन की आखिरी तारीख 12 अगस्त, 2022 को निर्धारित की गई है।
PPSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार अपना आवेदन नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के जमा कर सकते हैं-:
- उम्मीदवार सबसे पहले पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.inपर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे जूनियर ऑडिटर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- पोर्टल पर लॉग इन करें और योग्यतानुसार इच्छुक पद के लिए आवेदन करें।
- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा