केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल है। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं और अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करते हैं। CBSE ने हाल ही में एक सूचना जारी करके अभ्यर्थियों को यह जानकारी दी है कि अगले CTET का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाएगा। बोर्ड ने नोटिस में ये भी कहा है कि इस बार भी यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें अभ्यर्थियों से 20 भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लिएआवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द ही कि जा सकती है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं अगर आप इस बचे हुए समय में खुद को बेहतर तरीके से तैयार करना चाहते हैं तो आप सफलता के CTET Online Batch 2022 की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।
लाखों अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की है उम्मीद :
पिछले साल आयोजित की गई CTET 2021 के पेपर 1 में हिस्सा लेने के लिए 18,92,276 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि इसके पेपर 2 में हिस्सा लेने के लिए 16,62,886 अभ्यर्थियों ने आवेदन कियाथा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी इसके दोनों पेपर में हिस्सा लेने के लिए 35 से 36 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी :
CTET में सफल होने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिए पात्र माने जाते हैं। CTET प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय (NVS), आर्मी शिक्षक, ERDO जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदनकर सकते हैं। हालांकि इस पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों की भर्ती निकलने पर सिर्फ आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं। अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए उस भर्ती के लिए निर्धारितकी गई सभी योग्यताओं और उसकी चयन प्रक्रिया पर भी खरा उतरना होगा।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सकते हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस काहिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP Lehkpal, PET, IBPS, CUET, SSC और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों कोउनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा