Search
Close this search box.

अदरक मसाला चाय रेसिपी

Share:

जानिए क्या है कारण, खाली पेट चाय की चुस्की आप को कर सकती है बीमार

अदरक मसाला चाय रेसिपी: इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस चाय की रेसिपी बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है, आप कुछ ही मिनटों में गर्मागर्म अदरक मसाला चाय का मजा ले सकते हैं.

  • कुल समय10 मिनट
  • तैयारी का समय05 मिनट
  • पकने का समय05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

Health benefits of drinking masala tea in winter | Winter Special Masala  Tea: जानिए सर्दियों में मसाला वाला चाय पीने से होते हैं जबरदस्त फायदे |  Patrika News

अदरक मसाला चाय की सामग्री

  • 1 कप पानी
  • 1/2 टी स्पून चाय पत्ती
  • 1 टी स्पून चीनी
  • 3-4 इलायची
  • 1/4 कप दूध
  • 2 लौंग
  • 1/2 इंच दालचीनी
  • पिसा हुआ अदरक

मसाला चाय के लिए किस मसाले का उपयोग करना सबसे बेस्ट कौन रहेगा ,यहां बताये  अपनी राय

अदरक मसाला चाय बनाने की वि​धि

1.

एक मोर्टार मूसल में लौंग, दालचीनी और इलायची को क्रश कर लें. इसे मसाला ग्राइंडर में भी पीस सकते हैं. इसे एक तरफ रख दें.
2.

स्टोव पर पानी से भरा एक सॉस पैन रखें और इसे उबाल लें.
3.

उबलते पानी में ताजा मसाला पाउडर और पिसा हुआ अदरक डालें.
Chai से कम नहीं होगा कोरोना का कहर, तो संभल जाएं कई बीमारियां अटैक करेंगी
4.

इसके बाद, चीनी और चाय पत्ती डालें. जैसे ही चाय की पत्तियों का रंग छूटने लगे, दूध डालें और इसे आंच से हटा दें.
5.

चाय को छानकर एक कप में डालें.
6.

अदरक मसाला चाय तैयार है!
ये मसाला चाय शरीर में लाएगी चुस्ती, जानें बनाने की रेसिपी - Articles
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news