अदरक मसाला चाय रेसिपी: इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस चाय की रेसिपी बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है, आप कुछ ही मिनटों में गर्मागर्म अदरक मसाला चाय का मजा ले सकते हैं.
-
कुल समय10 मिनट
-
तैयारी का समय05 मिनट
-
पकने का समय05 मिनट
-
कितने लोगों के लिए2
-
आसान
अदरक मसाला चाय की सामग्री
- 1 कप पानी
- 1/2 टी स्पून चाय पत्ती
- 1 टी स्पून चीनी
- 3-4 इलायची
- 1/4 कप दूध
- 2 लौंग
- 1/2 इंच दालचीनी
- पिसा हुआ अदरक
अदरक मसाला चाय बनाने की विधि
1.
एक मोर्टार मूसल में लौंग, दालचीनी और इलायची को क्रश कर लें. इसे मसाला ग्राइंडर में भी पीस सकते हैं. इसे एक तरफ रख दें.
2.
स्टोव पर पानी से भरा एक सॉस पैन रखें और इसे उबाल लें.
3.
उबलते पानी में ताजा मसाला पाउडर और पिसा हुआ अदरक डालें.
4.
इसके बाद, चीनी और चाय पत्ती डालें. जैसे ही चाय की पत्तियों का रंग छूटने लगे, दूध डालें और इसे आंच से हटा दें.
5.
चाय को छानकर एक कप में डालें.
6.
अदरक मसाला चाय तैयार है!
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल