US News: इस माह के शुरूमें राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) मंदी की तरफ नहीं बढ़ रही है लेकिन दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) में अमेरिका का जीडीपी 0.9 फीसदी की वार्षिक दर से घट गया है। लगातार दूसरी तिमाही में यह गिरावट तकनीकी रूप से मंदी कहे जाने योग्य है।मौजूदा आंकड़ा अमेरिकी ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस ने जारी किया है। अमेरिका में पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2022 में 1.6 फीसदी की कमी देखी गई थी। लगातार दो तिमाहियों में यदि नकारात्मक वृद्धि देखी जाए तो उसे तकनीकी रूप से आर्थिक मंदी के रूप में परिभाषित किया जाता है।
हालांकि दूसरी तिमाही के लिए जारी नए जीडीपी अनुमान स्रोत डाटा पर आधारित हैं जो अधूरे हैं। इसे स्रोत एजेंसी संशोधित करके 25 अगस्त को जारी करेगी। आर्थिक विश्लेषण ब्यूरो ने कहा- जीडीपी में कमी, निजी इंवेंट्री निवेश, आवासीय निवेश, संघीय-प्रांतीय व स्थानीय सरकारी खर्च में कमी आई है। इस हिसाब से बाइडन का दावा गलत साबित हुआ है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा