मुंबई, 30 जुलाई (आ.खा ) शिवसेना के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समूह में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेने से पहले उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बातचीत की। वह रविवार को शिंदे समूह में शामिल होंगे।
अर्जुन खोतकर ने पत्रकारों से कहा कि जालना सहकारी कारखाना को फिर शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता है। इस कारखाने से जालना के किसानों तथा मजदूरों का भविष्य जुड़ा है। इसी वजह से वे दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिले थे। इस कारखाने पर कार्रवाई की गई है और मामला कोर्ट में लंबित है। एकनाथ शिंदे ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनका कारखाना फिर से शुरू कराने में मदद करेंगे।
अर्जुन खोतकर ने कहा कि उन्होंने आज सुबह उद्धव ठाकरे और प्रवक्ता संजय राऊत से बात की और सारी स्थिति बताई। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। खोतकर ने कहा कि वह पिछले 40 साल से शिवसेना में हैं। विधायक तथा मंत्री रहे हैं। इस समय उनके पास कोई पद नहीं है। वह शिवसेना के बारे में कोई भी बात करना नहीं चाहते ।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल