Search
Close this search box.

करछना में बनेगा पक्षी विहार, प्रशासन ने गंगा के कछार में जमीन की है तलाश की शुरू

Share:

Prayagraj News :  पक्षी विहार।

करछना में bird sanctuary बनाने का निर्णय लिया गया है। डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि पक्षी विहार के लिए गंगा के कछार में जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए वन तथा अन्य संबंधित विभागों से कहा गया है। जमीन चिह्नित करने के साथ जल्द इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

जिले के लोगों को जल्द ही एक और दर्शनीय स्थल मिलने जा रहा है। करछना के कछारी इलाके में पक्षी विहार बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। कर्जन पुल को संग्रहालय में तब्दील करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है तो अरैल में कुंभ संग्रहालय के निर्माण का भी निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा झूंसी के कनिहार झील को चंद्रखेखर आजाद की तरह विकसित किए जाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। इसी क्रम में अब करछना में पक्षी विहार बनाने का निर्णय लिया गया है। डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि पक्षी विहार के लिए गंगा के कछार में जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए वन तथा अन्य संबंधित विभागों से कहा गया है। जमीन चिह्नित करने के साथ जल्द इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

Bird Sanctuary

सदर तहसील के किसी उप निबंधक कार्यालय में करा सकेंगे रजिस्ट्री
सदर तहसील में जमीन या मकान की रजिस्ट्री के लिए शहरियों को अब बहुत इंतजार नहीं करना होगा। दोनों उप निबंधक कार्यालय में से कहीं भी रजिस्ट्री कराई जा सकेगी। शुक्रवार को इस बाबत नोटिफिकेशन कर दिया गया।

शहरी तथा विस्तार वाले क्षेत्रों से संबंधित तहसीलों में रजिस्ट्री के लिए लंबी कतार लगती है। इसके विपरीत दूसरी तहसीलों में रोजाना एक-दो लोग ही रजिस्ट्री के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए निबंधन कार्यालय जिले के भीतर किसी भी तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा देने की कवायद में जुटा है।

फिलहाल इसकी शुरुआत शनिवार से एक से अधिक उप निबंधक कार्यालय वाले सदर तहसील से होने जा रही है। इसके तहत जिले में सदर तहसील प्रथम और द्वितीय कहीं भी रजिस्ट्री कराई जा सकेगी। एआईजी स्टांप पीएन सिंह ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए आवेदन करते समय उप निबंधक कार्यालय का एलाटमेंट हो जाएगा। निर्धारित समय पर संबंधित उप निबंधक कार्यालय में रजिस्ट्री कराई जा सकेगी।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news