वाराणसी के रामनगर पुलिस की निगरानी में रखे गए 15 ऊंटों की कस्टडी लेने के लिए शुक्रवार को गौ ज्ञान फाउंडेशन के पदाधिकारी रामनगर थाने पहुंचे। कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कस्टडी लेने की मांग की, लेकिन पुलिस ने ऊंटों को कस्टडी देने से इंकार कर दिया।
दोपहर में एक बजे फाउंडेशन के अंकुर शर्मा और स्वाती बलानी सहित अन्य लोग थाने पहुंचे। फाउंडेशन के पदाधिकारियों से रामनगर थाने के पुलिसकर्मियों से काफी बहस हुई। पुलिस ने आदेश सुरक्षित का हवाला देते हुए ऊंटों को देने से इंकार किया। अधिवक्ता सौरभ तिवारी के अनुसार पुलिस ने 15 ऊंटों की कस्टडी नहीं दी। यह बहुत गंभीर मामला है, शनिवार को एसीजेएम-प्रथम न्यायालय को पूरे मामले से अवगत कराऊंगा।
अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से एसीजेएम-प्रथम के आदेश के विरुद्ध निगरानी याचिका दाखिल की गई है, लेकिन सत्र न्यायालय द्वारा अवर न्यायालय (एसीजेएम) कोर्ट के आदेश पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है। ऐसी परिस्थिति में एसीजेएम-प्रथम न्यायालय का आदेश प्रभाव में है।
आशा खबर / शिखा यादव