हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 54,208.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 19.00 अंक यानी 0.12 फीसदी लुढ़कर 16,240.30 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी और पीएसयू बैंक के शेयरों में रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर में बढ़त और 17 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक टॉप गेनर्स रहे। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 54,786 का ऊपरी और 54,130 का निचला स्तर बनाया। इससे पहले सेंसेक्स 231 अंक यानी 0.42 फीसदी बढ़कर 54,549 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी 66 अंक यानी 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 16,326 के स्तर खुला।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1345 अंक यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 54,318 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 417 अंक यानी 2.63 फीसदी की उछाल के साथ 16,259 के स्तर पर बंद हुआ था।