सोनीपत मे पहली बार गुरुवार को सेफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से सब की सुख समृद्धि और मंगल कामना के साथ अग्रसेन भवन सेक्टर 14 सोनीपत में सामूहिक पार्थिव महारुद्राभिषेक किया गया जिसमें भोलेनाथ की विशेष कृपा की बरसात हुई।
जयपुर से आए आए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर प्रेमदास जी महाराज के सांनिध्य में हुए शिवपुराण के पार्थिव महारुद्राभिषेक के दौरान कहा कि रुद्र संहिता में सावन मास में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, मनोकमना पूरी करते हैं। ग्रह जनित दोष और रोगों से भी मुक्ति मिलती है। सनातन धर्म में यह सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली पूजा है। इसलिए पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसकी पूजा अर्चना करना बहुत मंगलकारी है। कलयुग में कूष्माण्ड ऋषि के पुत्र मंडप ने पार्थिव पूजन का प्रारंभ किया था।
सेफ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन वाई के त्यागी व प्रधान संजय सिंगला ने संयुक्त रुप से बताया मानव हितों के लिए 51 जोड़ों (परिवारों) के द्वारा महामंडलेश्वर प्रेमदास जी महाराज के सांनिध्य में सामूहिक पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक किया गया है, जिसके मुख्य संयोजक एडवोकेट अरविन्द मित्तल रहे। 51 विद्वान ब्रह्मणों द्वारा करवाया गया है, इसमें एक मुख्य यजमान, 12 विशेष यजमान (12 ज्योतिर्लिंग पर अलग अलग) व 38 यजमान सपत्नी व परिवार सहित अलग अलग बेदी पर पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक किया गया। शिवलिंगों पर गन्ने के रस व सरसों के तेल से महावीर प्रसाद मित्तल, दिनेश कुच्छल, सीए पवन गुप्ता, एडवोकेट जितेंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल, दीपक सिंगला, शालू त्यागी, रामकुमार जिंदल, मनीष बंसल, संजय वर्मा, प्रवीण वर्मा, विपुल कुच्छल, परिमल कुमार और सतीश माथुर आदि रहे।
आशा खबर / शिखा यादव
