लखनऊ जिले में पार्क में हाथी, फौव्वारों पर हाथी देखी जाती रही है, जो शहर की सुंदरता बढ़ाती रही हैं। गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में आने वाले 1090 चौराहे के निकट अम्बेडकर पार्क में लगे फौव्वारे से एक पत्थर का हाथी की मूर्ति चोरी हो गयी है। इसको लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज हुई और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
एडीसीपी मध्य राघवेन्द्र मिश्रा ने कहा कि हाथी के पत्थर के गुम होने की सूचना पर स्थानीय जियामऊ पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से वार्ता की है। पुलिसकर्मियों को भी इस बाबत जानकारी नहीं थी, जब उन्होंने पार्क में जाकर देखा तो उन्हें मालूम हुआ। इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशे जा रहे है।
फौव्वारे पर लगे हुए हाथी के गुम होने की घटना कोे पार्क प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। उनके अनुसार, पार्क में बहुत सारे लोग आते जाते है लेकिन किस व्यक्ति ने हाथी उठाया या निकाला। ये उन्हें भी मालूम नहीं है। पार्क के किसी कर्मचारी ने हाथी निकालते हुए किसी को नहीं देखा है। जांच के बाद ही कुछ सही से मालूम हो सकेगा।
आशा खबर / शिखा यादव