शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने फिर सुप्रीम कोर्ट में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के फैसले को चुनौती दी है। यह याचिका सांसद विनायक राउत और राजन विचारे ने दाखिल की है।
याचिका में राहुल शेवाले को लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल के नेता और भावना गवली को मुख्य सचेतक के पद पर की गई नियुक्ति को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि लोकसभा स्पीकर का फैसला मनमाना और शिवसेना के संसद में अधिकृत प्रतिनिधियों के फैसलों के खिलाफ है। याचिका में कहा गया है कि शिवसेना ने लोकसभा स्पीकर को विनायक राउत को लोकसभा में पार्टी का नेता और राजन विचारे को चीफ व्हिप घोषित करने की सूचना दी थी, लेकिन इसके बावजूद स्पीकर ने शिंदे गुट के उम्मीदवार को मंजूरी दी। यहां तक कि लोकसभा स्पीकर ने शिवसेना से कोई स्पष्टीकरण भी नहीं पूछा।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई को असली शिवसेना की पहचान के लिए चुनाव आयोग में चल रही प्रक्रिया के खिलाफ दायर उद्धव ठाकरे गुट की याचिका को एक अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्ट करने का आदेश दिया था।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल