उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम सभी प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
आबकारी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी लोगों को संदेश देते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर दायित्वों का निर्वहन करें। एक पौधा अवश्य लगाएं, जिसे संरक्षित भी करें, जिससे पौधे को नवजीवन मिल सके।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए एक पौधा अवश्य लगाना और उसका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने भी पौधा लगाया है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को मनाते हुए आज के दिन एक पौधा लगाकर खुशियां मनाएं। सभी को आज के दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आबकारी विभाग के प्रमुख अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर पौऐ लगाए एवं उनके संरक्षण के लिए खाद- पानी उपलब्ध कराया।
आशा खबर / शिखा यादव