प्राइवेट स्कूलों में आपने बच्चों को यूनिफ़ॉर्म में देखा होगा। लेकिन सहरसा जिले के बाढ़ प्रभावित महिषी प्रखंड कोसी तटबंध के भीतर वीरगांव पंचायत के मध्य विद्यालय वीरगांव में भी अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला। जहां बच्चे स्कूल वेलड्रेसेड हो कर जाते हैं। इसका श्रेय ग्राम पंचायत वीरगांव की मुखिया सह जदयू जिला अध्यक्ष अर्चना आनंद ने ग्राम वासियों के सहयोग और भरोसे को दिया। स्कूल की तरक्की को देख कर सहरसा के जिला अधिकारी ने अर्चना आनंद को व्हाट्सअप के जरिए सरहाना की और उन्हें गुड लिखा। इससे पहले उन्होंने जिला अधिकारी को स्कूल के बच्चों का परेड और प्रार्थना सभा की तस्वीर शेयर किया था। जहां मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक उमाकांत राय के साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।
इस मौके पर अर्चना आनंद ने कहा कि जनता के भरोसे ने हमें एक बेहतर प्रयास करने का बल दिया। आज स्कूल में बच्चों को यूनिफॉर्म में देख कर दिल खुश हो जाता है। उन्होंने कहा की इस विद्यालय की स्थापना हमारे दादा जी स्व. केशव प्रसाद सिंह,ग्राम पंचायत वीरगांव के प्रथम निर्विरोध मुखिया द्वारा अपना जमीन दान देकर किया गया था। इस विद्यालय का निर्माण और संचालन पूर्व मुखिया और मेरे पति शिवेंद्र कुमार जिशु के कार्यकाल में हुआ था। उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों एवं शिक्षकों को धन्यवाद देकर कहा की आप लोगों के द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है। मैं उम्मीद करती हूँ कि हमारे पंचायत के सभी अभिभावक एवं शिक्षक अपने विद्यालय में भी ऐसा ही करेंगे। मैं पुनः आप सभी शिक्षकों एवं अभी भावकों को इस प्रयास के लिए धन्यवाद देती हूँ।
आशा खबर / शिखा यादव