Search
Close this search box.

शिमला के कोटखाई में पलटी एचआरटीसी बस, 12 घायल

Share:

bus accident

जिला शिमला के कोटखाई तहसील में एक एचआरटीसी बस वीरवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं। एचआरटीसी बस जरई से ठियोग जा रही थी कि सुबह क़रीब 8 बजे बेऊन के पास हादसे का शिकार हो गई। बस सड़क से फिसलकर करीब 60 फुट नीचे खेत में पलट गई।

पुलिस के अनुसार बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक किशोर की हालत गम्भीर बताई गई है।

थाना प्रभारी कोटखाई मदन लाल की अगुवाई में पुलिस का दल घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य में जुटा है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लाया जा रहा है।

थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे में जानी नुक्सान नहीं हुआ है। इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोटखाई समेत आसपास के इलाकों में वीरवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगके दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि शिमला जिला में 24 घण्टे के भीतर दूसरा बस हादसा है। बीते दिवस शिमला शहर के समीप हीरानगर में एचआरटीसी की शिमला-नगरोटा रूट की बस के खाई में गिरने से 23 वर्षीय युवक की मौत हुई थी, जबकि 20 अन्य घायल हुए थे।

हिमाचल प्रदेश में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में एक हज़ार के करीब लोग मारे जाते हैं। अधिकतर सड़क हादसे मानसून सीजन के दौरान घटित होते हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news