राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ आतंकी कनेक्शन को लेकर बिहार के दरभंगा, नालंदा और मोतिहारी में गुरुवार को सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने एक साथ छापे मारे हैं।
एनआई की टीम आज सुबह सुबह दरभंगा के लहेरियासराय के ऊर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी के घर, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में मो. जाकिर के पुत्र मुस्तकीम और इसी गांव के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के घर पर पहुंची। कई घंटे बाद नूरुद्दीन जंगी से एनआईए की पूछताछ समाप्त हो गई है। जंगी की मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। शंकरपुर में मुस्तकीम और सनाउल्लाह उर्फ आकिब के घर पर अभी भी पूछताछ चल रही है।
दूसरी ओर नालंदा जिला के बिहार शरीफ़ के सोहसराय महुआ टोला, लहेरी थाना के नदी मोड, बिहार थाना के गढ़पर मोहल्ला में एनआईए की छापेमारी समाप्त हो गई है। छापेमारी के दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यहां एनआईए की तीन सदस्यीय टीम यहां छापा मारने पहुंची थी। टीम यहां से मोबाइल, पासपोर्ट और आधार कार्ड अपने साथ ले गई है। मोतिहारी के चकिया के कुआंवा गांव में भी रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर पर एनआईए की टीम रेड कर रही है। आरोप है कि रियाज पीएफआई का मास्टर ट्रेनर है।
लहेहिरासराय के ऊर्दू बाजार निवासी नूरुद्दीन जंगी को एनआईए ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वह वकील है और संदिग्धों के लिए जमानतगीर का काम करता था। पीएफआई मामले की जांच में एनआईए की तीन टीम में 21 अधिकारी दरभंगा पहुंचे हैं जिसमें दो डीएसपी रैंक के अधिकारी हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल