Search
Close this search box.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन कोविड संक्रमण से मुक्त हुए

Share:

Joe Biden tested positive for the coronavirus with mild symptoms, raising  health concerns for the 79-year old US president: जो बाइडेन कोरोना वायरस  संक्रमित पाए गए, व्हाइट हाउस ने बताया अमेरिकी ...

कोविड संक्रमण के बाद आई जांच रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गए हैं। बाइडन के चिकित्सकों के हवाले से जारी पत्र में व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी है। बाइडन पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

बाइडेन ने अमेरिकियों से कहा कि ‘कोविड गया नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोग कोविड वैक्सीन की डोज के साथ बूस्टर डोज जरूर लें। संक्रमण मुक्त होने के बाद बाइडेन ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में अपने संबोधन के दौरान जनता का आभार जताया और कहा, अब मुझे ओवल कार्यालय वापस जाना है।

इससे पहले, डॉ केविन ओकोन्नोर ने कहा कि राष्ट्रपति ने उपचार की अवधि पूरी कर ली है और उनको बुखार नहीं है। उन्होंने कहा कि अब बाइडन में कोविड-19 बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। व्हाइट हाउस के बयान जारी करने के कुछ देर बाद बाइडन ने ट्वीट किया, ओवल (कार्यालय) में वापसी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट के साथ कोविड-19 रैपिड जांच वाली फोटो साझा करते हुए परिणाम ‘निगेटिव’ आने की घोषणा की।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news