Search
Close this search box.

अप्रैल-जून में मकानों की कीमतें 15 फीसदी बढ़ीं, नोएडा में 87 फीसदी ज्यादा नए मकान बने

Share:

मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी (सांकेतिक तस्वीर)।

सार

नोएडा (Noida) में मकानों की कीमतें (House prices) एक साल पहले 6,791 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं, जो इस साल अप्रैल-जून में 7,411 रुपये हो गई है। मुंबई (Mumbai) में इसी दौरान 18,896 रुपये कीमत रही जबकि ठाणे में 6,325 रुपये कीमत रही। पुणे (Pune) में भी बढ़त के साथ भाव 5,348 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा।

देश के प्रमुख नौ शहरों में अप्रैल-जून तिमाही (April-June Quarter) के दौरान मकानों की कीमतें (House prices) 15 फीसदी बढ़ी हैं। इसमें सबसे ज्यादा चेन्नई में 15 फीसदी भाव बढ़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में एक साल पहले मकान का भाव 10,315 रुपये प्रतिवर्ग फुट था जो 12 फीसदी बढ़कर 11,517 रुपये हो गया है। हैदराबाद (Hyderabad) में 12 फीसदी, नोएडा में 9 फीसदी और बेंगलुरु (Bengaluru) में आठ फीसदी कीमतें बढ़ी हैं। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) और गुरुग्राम (Gurugram) में नई लॉन्चिंग में 57 फीसदी की तेजी आई और यह 1,205 यूनिट रही। जबकि नोएडा में नए मकानों की संख्या 87 फीसदी बढ़कर 1,010 यूनिट हो गई।

नोएडा में 7411 रुपये प्रति वर्ग फुट कीमत
नोएडा (Noida) में मकानों की कीमतें एक साल पहले 6,791 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं, जो इस साल अप्रैल-जून में 7,411 रुपये हो गई है। मुंबई (Mumbai) में इसी दौरान 18,896 रुपये कीमत रही जबकि ठाणे में 6,325 रुपये कीमत रही। पुणे (Pune) में भी मामूली बढ़त के साथ भाव 5,348 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा।

नौ शहरों में 51 फीसदी बढ़ी मकानों की संख्या
शीर्ष 9 शहरों में कुल 69,813 मकान लॉन्च किए गए। एक साल पहले की तुलना में यह 51 फीसदी अधिक है। हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में यह 24 फीसदी कम है। बिना बिके घरों की संख्या 11 फीसदी घटकर 4.05 लाख रह गई।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news