जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र के चैनपुर बाजार, बस स्टैंड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का श्री गुरु दक्षिणा समर्पण कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक सुरेन्द्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस मौके पर उपस्थित स्वयंसेवक बन्धुओं को को संबोधित करते हुए सारण विभाग बौद्धिक प्रमुख राघव जी राय ने गुरू को सूर्य के समान प्रकाश देने वाला बताया। उन्होंने कहा संघ अपनी शाखाओं द्वारा व्यक्तित्व निर्माण की समृद्ध परंपरा का वाहक रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र के विकास में अपना शत प्रतिशत देता आया है। संघ ने हमेशा अपने सिद्धांतों सर्वोपरि रखा है।
विभाग बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि संघ की शाखाएं व्यक्ति में राष्ट्र भक्ति का संचार करने के साथ बौद्धिक विकास भी करती है। कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा ध्वज का पारंपरिक पूजन कर किया गया। जहां मौजूद स्वयंसेवकों ने ध्वज के समक्ष गुरु दक्षिणा अर्पित किया।
इस मौके पर व्यवस्था के दृष्टिकोण से मंदिर के महंत रामेश्वर दास जी, शम्भू प्रसाद व्याहुत ,प्रेम बाबू माथुर, रमेश तिवारी आदि प्रमुख कार्यकर्ता का सहयोग रहा।
आशा खबर / शिखा यादव