Search
Close this search box.

कुलगाम मुठभेड़: कुछ देर चली गोलीबारी के बाद आतंकी फरार, अभियान समाप्त

Share:

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को धोखा देकर फरार हुए आतंकी,खाली हाथ लौटना पड़ा  वापस

कुलगाम जिले के ब्रायहार्ड कथपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर हुई गोलीबारी के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हुआ है। आतंकी के फरार होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पूरा इलाका खंगालने के बाद जब इस बात की पुष्टि हो गई कि इलाके में कोई आतंकी मौजूद नहीं है तो सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान समाप्त कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह एक सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा सेना की 34 आरआर ने मिलकर ब्रायहार्ड कथपोरा इलाके में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने गोलियां बरसाने के अलावा ग्रेनेड भी फेंके। इसके बाद गोलीबारी रुक गई। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को अन्य साथियों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है।

उन्होंने बताया कि काफी देर तक जब दूसरी ओर से कोई गोली नहीं चली तो सुरक्षाबलों ने अपने आप को बचाते हुए पूरे मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली। इस दौरान मौके पर कोई आतंकी नहीं मिला। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सुरक्षाबलों को क्षेत्र में भी कोई आतंकी नहीं मिला, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान समाप्त कर दिया। माना जा रहा है कि आतंकी गोलीबारी के बीच इलाके से बाहर भाग निकले।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news