Search
Close this search box.

उप्र : कार और ट्रक की भिड़न्त में तीन बारातियों की मौत, 15 घायल

Share:

– हादसे में चालक की मौत, घायलों में आठ महिलाएं और सात बच्चे भी शामिल

थाना चौरी क्षेत्र के रोटहां हनुमान मंदिर के पास बीतीरात करीब तीन बजे ट्रक और स्कार्पियो कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की जान चली गई। हादसे में 15 बाराती घायल हुए हैं, जिसमें सात बच्चे और आठ महिलाएं शामिल है। गंभीर रुप से घायल सात लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है।

चौरी थाने के अमवां खुर्द से बारात ज्ञानपुर क्षेत्र के ग्राम भिदुरा गई थी। मंगलवार की बीतीरात में कार में बैठकर बाराती वापस लौट रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और बरातियों से भरी स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में पकरी निवासी कार चालक रंजीत (18) सोनम देवी (25) पत्नी अच्छेलाल, माधव रामपुर, सुमन (30) पत्नी अनिल, अमवा खुर्द थाना चौरी की मौत हो गई। इसमें 15 लोग घायल हुए है। पुलिस ने एम्बुलेंस व निजी वाहनों से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। घायल आठ महिलाओं और सात बच्चों का इलाज चल रहा है, जिसमें एक महिला की स्थिति गंभीर बतायी गयी है।

घायलों में सोनी पत्नी अमरजीत (30) सुरियावां, नगीना देवी पत्नी राहुल कुमार रामपुर, जौनपुर, सरिता पुत्री दीनानाथ, सुरेरी, जौनपुर, अंशु पुत्र राम सूरत (7) अमवा खुर्द, ज्योति (8) किरण (28) पत्नी राम सूरत सभी अमवा खुर्द चौरी के निवासी हैं। ममता देवी (30) अनेई, बड़ागांव, वाराणसी, सावित्री (30) पत्नी पप्पू उम्र पकरी कला, सुरियावां, अंशु (5) पुत्र अमरजीत, सुरियावां शिवानी (15) पुत्री अजीत, अमवा खुर्द, चौरी, सुषमा (6) पुत्री अमरजीत, सुरियावां, खुशी (10) पुत्री राम मूरत उम्र चौरी, सनी (4) चौरी, अंशु (16) पुत्री राजकुमार, मुंहफोड़ा, भदोही के निवासी है। सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news