Search
Close this search box.

आईएनएक्स डील केस पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज

Share:

दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट आज (बुधवार) आईएनएक्स डील मामले में सुनवाई करेगा। स्पेशल जज एमके नागपाल सुनवाई करेंगे। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम भी आरोपित हैं।

इससे पहले 15 फरवरी को सीबीआई ने बताया था कि मालखाने में रखे गए दस्तावेजों को आरोपितों को देखने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही ठहराने के हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है । 24 मार्च, 2021 को कोर्ट ने ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 70 के तहत दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था।

इस मामले में सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एफआईआर दर्ज की थी। ईडी ने तीन दिन बाद 18 मई को एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 8, 12(2) और 13(1)(डी) के तहत आरोप लगाए हैं। यह एफआईआर आईएनएक्स मीडिया की निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और चीफ आपरेटिंग अफसर पीटर मुखर्जी की शिकायत पर दर्ज की गई थी। कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उसने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से अनुमति दिलवाने के लिए आईएनएक्स मीडिया से पैसे वसूले।

इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, सुब्रमण्यम भास्करन, मेसर्स एडवांटेज स्ट्रेटैजिक कंसल्टिंग सिंगापुर लिमिटेड, आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एडवांटेज इस्ट्रेटेजिया इस्पोर्टिवा एसएलयू, मेसर्स क्रिया एफएमसीजी डिस्ट्रिब्युटर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स नॉर्थ स्टार सॉफ्टवेयर साल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

 

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news