Search
Close this search box.

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की आठ बीघा जमीन और जब्त, लखनऊ में आज भी चलेगी कार्रवाई

Share:

गायत्री प्रजापति।

तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि ईडी की ओर से चिह्नित गाटों का जब तक सीमांकन नहीं हो जाता है, जब तक राजस्व टीम की कार्रवाई चलती रहेगी। बुधवार को भी सीमांकन होगा।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को भी कार्रवाई जारी रखते हुए गायत्री प्रसाद प्रजापति की आठ बीघा जमीन जब्त कर ली। बाकी जमीन को चिह्नित कर कार्रवाई बुधवार को होगी। जेल में बंद पूर्व मंत्री की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच ईडी कर रहा है।

लेखपाल परिक्षित के साथ पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने गाटा संख्या 379, 391, 375, 325, 343, 348, 349, 391 व 367 पर जमीन को जब्त कर बोर्ड लगा दिया। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि ईडी की ओर से चिह्नित गाटों का जब तक सीमांकन नहीं हो जाता है, जब तक राजस्व टीम की कार्रवाई चलती रहेगी। बुधवार को भी सीमांकन होगा।

जानकारी अनुसार सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मोहनलालगंज के मऊ, नगर, इन्द्रजीतखेडा समेत कई जगह 160 बीघे से अधिक जमीन है। इन्हें गायत्री ने नौकर, ड्राइवर व कुछ स्थानीय लोगों के नाम दर्ज कराया था। रसूख के दम पर मंत्री ने 6-10 लाख रुपये बीघे में जमीन खरीदी, जिसकी वर्तमान में 60 लाख से एक करोड़ रुपये बीघा तक कीमत बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार मोहनलालगंज में मौजूद गायत्री की सभी जमीन ईडी के रडार पर हैं, जिनके सीमांकन में एक महीना से अधिक समय लग सकता है। मंत्री रहते हुए गायत्री ने अकूत संपत्ति जमीनों की खरीद-फरोख्त में लगाई। इसका एक हिस्सा मोहनलालगंज में भी खपाया गया। कुछ स्थानीय लोगों के नाम भी जमीनें खरीदी गईं, लेकिन गायत्री के जेल जाते ही इन लोगों ने अपने नाम पर दर्ज जमीनों को दलालों से बिल्डरो को बेचकर मोटी रकम कमा ली।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news