जर्मनी ने अपना वादा निभाते हुए यूक्रेन की सामरिक मदद की है। यूक्रेन के रक्षामंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि जर्मनी से पहली गेपर्ड वायु रक्षा प्रणाली की पहली खेप युद्धग्रस्त देश में पहुंच गई है।
उक्रेइंस्का प्रावदा ने सोमवार को रक्षामंत्री के हवाले से कहा- ‘हमें हजारों राउंड गोला-बारूद मिले हैं।’ हम 15 गेपर्ड की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनमें से तीन आज यूक्रेन पहुंच चुके हैं। ये विमान-रोधी प्रणाली है। इसके लिए हमें दसियों हजार राउंड गोला-बारूद मिले हैं। यूक्रेन के रक्षामंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने इस संबंध में जर्मनी के आभार के लिए बकायदा ट्वीट किया है।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में जर्मनी ने हथियारों की एक आधिकारिक सूची की घोषणा की थी, जिसमें 30 गेपर्ड वायु रक्षा प्रणाली को यूक्रेन भेजने की योजना थी।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल