पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड स्थित केहुनियाँ रोआरी पंचायत में कचरा उठाव शुरू हो गया है। कचरा उठाव की शुरूआत नरकटियागंज बीडीओ सतीश कुमार ने डस्टबीन देकर किया। बीडीओ कुमार ने कहा कि पूरे पंचायत के सभी 15 वार्ड में पैदल रिक्शा (ठेला) से घर-घर कचरा उठाव किया जायेगा।
स्वच्छता मित्र सूखा कचरा को नीले और गिला कचरा को हरे डस्टबीन में पृथक रखेंगे। जिसे ई-रिक्शा से ले जाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी स्वच्छता मित्र को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर किसी वार्ड में एक सप्ताह तक लगातार कचरा उठाव नहीं किया गया तो संबंधित स्वच्छता मित्र से स्पष्टीकरण कि मांग कि जायेगी, जिसके बाद लापरवाही मिलने पर संबंधित स्वच्छता मित्र को चयन मुक्त कर दिया जायेगा।
प्रत्येक वार्ड के घरों से नियमित कचरा उठाव का रिपोर्ट पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रतिदिन कार्यालय को भेजेंगे। उद्धघाटन मौके पर मुखिया आभा वर्मा, पंचायत सचिव बाबूराम प्रसाद यादव, स्वच्छाग्रही राहुल कुमार, वार्ड सदस्य राहुल मिश्रा के साथ अन्य उपस्थित रहें।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा