वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण भारतीय क्रिकेट टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने भारतीय टीम पर तय समय में लक्ष्य से एक ओवर कम फेंकने पर जुर्माना लगाया है।
खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम तय समय में पूरे ओवर गेंदबाजी करने में विफल रहती है।
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने गलती मानते हुए प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगिड ने आरोप लगाए थे। यह मैच भारतीय टीम ने 3 रन से जीता था।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल