भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 311 रन बनाए, जवाब में भारत ने 49.4 ओवरों में 8 विकेट पर 312 रन बनाकर मैच व श्रृंखला दोनों अपने नाम कर ली।
वेस्टइंडीज की अच्छी शुरुआत
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज को शाई होप और काइल मेयर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस साझेदारी को दीपक हुड्डा ने तोड़ा। 10वें ओवर में दीपक ने अपने ही गेंद पर मेयर्स का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। मेयर्स ने 39 रन बनाए।
इसके बाद शमराह ब्रुक्स और होप ने वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 22वें ओवर में 127 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने ब्रुक्स को धवन के हाथों कैच कराकर विंडीज को तीसरा झटका दिया। ब्रुक्स ने 35 रन बनाए। ब्रैंडन किंग्स कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले युजवेंद्र चहल का शिकार बने।
होप का शतक, निकोलस पूरन ने भी लगाया अर्धशतक
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान निकोलस पूरन ने होप का अच्छा साथ निभाया। दोनों मिलकर वेस्टइंडीज का स्कोर 247 रनों तक ले गए। इसी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने पूरन को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। पूरन ने 77 गेंदों पर 6 छक्के और 1 चौके की बदौलत 74 रन बनाए। 280 के कुल स्कोर पर रोवमन पॉवेल 13 रन बनाकर शार्दुल के दूसरे शिकार बने। 49वें ओवर में शार्दुल ने शाई होप को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। होप ने 135 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की बदौलत 115 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 15 और अकील हुसैन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए।
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया।
भारत की खराब शुरुआत, 79 रन पर गिरे तीन विकेट
312 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 18वें ओवर में भारत के तीन शीर्ष बल्लेबाज शिखर धवन (13), शुभमन गिल (43) और सूर्यकुमार यादव (09) पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल और सूर्यकुमार को मेयर्स ने व धवन को शेफर्ड ने पवेलियन भेजा।
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने कराई भारत की वापसी
इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिला दी। 178 के कुल स्कोर पर अय्यर को अल्जारी जोसेफ ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। अय्यर ने 71 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 63 रन बनाए। अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये दीपक हुड्डा ने संजू के साथ मिलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। 205 के कुल स्कोर पर संजू दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। संजू ने 51 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की बदौलत 54 रन बनाए।
अक्षर पटेल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अक्षर पटेल ने हुड्डा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। 256 के स्कोर पर हुड्डा 33 रन बनाकर अकील हुसैन का शिकार बने। हुड्डा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ठाकुर कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अक्षर ने आवेश खान (10) और मोहम्मद सिराज (नाबाद 1) के साथ मिलकर भारत को 49.4 ओवर में 312 रन बनाकर 2 विकेट से जीत दिला दी। अक्षर 35 गेंदों पर 5 छक्कों और 3 चौकों की बदौलत 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मेयर्स और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 व अकील हुसैन, जेयडन सिल्स और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल