Search
Close this search box.

सिंधी आलू टूक रेसिपी

Share:

सिंधी आलू टूक

सिंधी आलू टूक रेसिपी: ये क्रिस्पी, डबल फ्राइड बेबी पोटैटो हर सिंधी घर में पसंद किए जाते हैं. यह एक लोकप्रिय ईविंग स्नैक है, आप अपनी मसाला सहनशीलता के अनुसार मसाले डालकर मिला सकते हैं.

Traditional Sindhi Aloo Tuk Recipe (Step by Step + Video) - Whiskaffair

सिंधी आलू टूक की सामग्री

  • 15 छोटे आलू
  • मसाला मिश्रण के लिए:
  • 1/2 टेबल स्पून आमचूर पाउडर
  • 1/2 टेबल स्पून चाट मसाला
  • 1 टी स्पून मिर्च पाउडर
  • 1/2 टेबल स्पून हरा धनिया
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल(तलने के लिए)

सिंधी आलू टुक(sindhi aloo tuk recipe in hindi) रेसिपी बनाने की विधि in  Hindi by Mamta Shahu - Cookpad

सिंधी आलू टूक बनाने की वि​धि

1.

सबसे पहले आलू को गर्म पानी में 15 मिनट के लिए उबाल लें. निकाल कर 2 मिनट के लिए ठंडा होने दें.
2.

इसके बाद टुक को 2 मिनट के लिए तेल में डीप फ्राई करें. टुक को तेल से निकालें और वेजिटेबल मैशर से चपटा करें.
3.

अच्छी तरह पकने तक फिर से तेल में डीप फ्राई करें. कढा़ई से निकाल कर टुकडों से तेल सोखने वाले कागज़ पर निकाल लें.
4.

टुक को मसाले के मिश्रण में रोल करें और गरमागरम परोसें.
Aloo Tuk : सर्दियों के मौसम में खाएं उत्तराखंड का स्वादिष्ट गरमा गरम  क्रिस्पी आलू टुक
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news