बिहार में छपरा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैड़ा स्थित मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी रियाज मियां के घर में शुक्रवार को हुए विस्फोट में पूरा मकान ढह गया। इस धमाके में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।
पुलिस के मुताबिक खैरा थाना के खोदाईबाग बाजार गांव में हुए बम विस्फोट मामले में एक ही परिवार के पांच लोग की मौत हो गयी। मृतकों में मुलाजिम मिया, मुलाजिम की पत्नी सवाना खातून, मुलाजिम का पांच वर्ष का बेटा शहजाद, साबिर मियां और उसकी वृद्ध मां अमीना खातुन हैं।
पुलिस ने घटनास्थल से पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। मुलाजिम की छह साल की बेटी जास्मिन तथा एक महिला सदर अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें जास्मिन की मौत की चर्चा है, जबकि कुछ लोग उसको पटना पीएमसीएच रेफर होना बता रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है। घटनास्थल पर छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, बलवाड़ा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी एवं फायर ब्रिगेड की टीम सहित कई थाने की पुलिस पहुंची है।