रामबन जिले में शुक्रवार देर रात से जारी बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनिवार को भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एन-44) पर पहाड़ों से मलबा गिरने के कारण मेहद, पंथियाल और कैफिटेरिया मोड़ रामबन में अवरुद्ध है। अधिकारी ने बताया कि जम्मू से शनिवार सुबह अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल मार्ग के लिए निकले श्रद्धालुओं को राजमार्ग खुलने तक चंद्रकूट में यात्री निवास में रखा गया है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ताजा जानकारी के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा न करें।
इसी बीच मुगल रोड और एसएसजी रोड के माध्यम से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है।