असम में जापानी एन्सेफलाइट का प्रसार कई क्षेत्रों में फैल चुका है। धेमाजी जिला में जापानी एन्सेफलाइट से 11 व्यक्ति प्रभावित हैं। जिला के गोगामुख में इसका प्रसार सबसे ज्यादा है। गोगामुख में कोरोना के मरीज भी बढ़ रहे हैं।
गोगामुख मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉक्टर प्रफुल्ल सांयेंगिया के मुताबिक धेमाजी जिले में दो बच्चों समेत 11 लोग जापानी एन्सेफलाइट से प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती पश्चिम पार्वतीपुर के तराली दुवरा (11) और गोगामुख पूर्व बाली गांव निवासी सुरजित बरुवा (10) इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं। दोनों बच्चों को डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आशा खबर / शिखा यादव